फर्रुखनगर में हुई डीटीपी की बड़ी कार्रवाई
Gurugram News Network – अवैध कॉलोनियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मंगलवार को जिला नगर योजनाकार (डीटीपी) ने फर्रुखनगर क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की है। कार्रवाई को रोकने के लिए लोगों की भीड़ एकत्र हुई, लेकिन डीटीपी ने उन्हें समझाकर इस तरह की अवैध कॉलोनियों में निवेश न करने की सलाह दी। इस दौरान डीटीपी ने अवैध रूप से बसाई जा रही सात कॉलोनियों समेत अवैध रूप से बनी दुकानों को ध्वस्त कर दिया। इसके साथ ही डीटीपी ने प्रॉपर्टी डीलर के कार्यालयों को भी अपना निशाना बनाया।
मंगलवार को हुई कार्रवाई के दौरान डीटीपी अमित मधोलिया को बतौर ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया था। इस दौरान एटीपी सुमित मलिक, दिनेश सिंह, जेई सचिन समेत फर्रुखनगर थाना पुलिस व बिजली निगम के लाइनमैन मौके पर पहुंच गए। यहां अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई की गई। अवैध रूप से लिए गए बिजली कनेक्शन को काटा गया। डीटीपी ने बताया कि फर्रुखनगर गांव में पांच एकड़ जमीन पर दो कॉलोनियां अवैध रूप से बसाई जा रही थी जिस पर कार्रवाई की गई है। इसके अलावा 8 एकड़ जमीन पर प्रॉपर्टी डीलर द्वारा निशानदेही करने के साथ ही सड़क बनाई गई थी, जिसे पूरी तरह से ध्वस्त किया गया।
इसके अलावा मुकारिबपुर में 20 एकड़ में बनाई जा रही अवैध कॉलोनी को ध्वस्त किया गया। यहां प्रॉपर्टी डीलर द्वारा 1400 मीटर रोड बनाया जा चुका था। इसी गांव में तीन एकड़ में अलग कॉलोनी बनाई जा चुकी थी जिसमें 7 डीपीसी, 2 मकान, 27 लेबर के कमरे व एक निर्माणाधीन मकान को तोड़ दिया गया। इसके अलावा तीन एकड़ की एक अन्य कॉलोनी में 27 डीपीसी, 2 दुकानें, 15 कमरे तोड़े गए। आठ एकड़ की कॉलोनी में 13 डीपीसी, 1 प्रॉपर्टी डीलर का कार्यालय व 15 लेबर के कमरों के साथ ही 6 बाउंड्री वाल को तोड़ दिया गया। उन्होंने बताया कि फर्रुखनगर एरिया के गांव चंदू में अवैध रूप से बनी चार दुकानों को तोड़ा गया है। सुलतानपुर में अवैध रूप से बनी पांच दुकानों व प्रॉपर्टी डीलरी के कार्यालयों को भी ध्वस्त किया गया है।