कहासुनी के बाद डिलीवरी ब्वॉय का अपहरण
Gurugram News Network- रुपयों के लेनदेन में कहासुनी के बाद परिचितों ने अपने साथियों के साथ मिलकर डिलीवरी ब्वॉय का अपहरण कर लिया। आरोपी डिलीवरी ब्वॉय को अपने साथ राजस्थान ले गए थे। सेक्टर-65 थाना पुलिस ने सूचना मिलते ही शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए डिलीवरी ब्वॉय को राजस्थान से सकुशल बरामद कर लिया गया है।
पुलिस के मुताबिक, दौसा राजस्थान निवासी रोहित मीणा ने बताया कि वह गांव नंगली उमरपुर में संदीप गुर्जर के मकान में किराए पर रहता है और स्विगी में डिलीवरी ब्वॉय है। उसके साथ ही दौसा निवासी विकास व करोली राजस्थान निवासी पिंटू लाल मीणा उर्फ जेपी भी रहते हैं। रोहित ने बताया कि पिंटू का शनिवार को रुपयों के लेनदेन को लेकर कुछ लोगों से विवाद हुआ था। उन्होंने पिंटू पर चोरी का इल्जाम लगाते हुए उससे मारपीट भी की थी। मामला शनिवार को ही शांत हो गया था।
आरोप है कि शनिवार देर रात को जब वह विकास व पिंटू के साथ कमरे पर सोए हुए थे तो देर रात को किसी ने कमरे का दरवाजा खटखटाया। दरवाजा खोलते ही कुछ नकाबपोश युवक डंडे लेकर कमरे में घुस गए। नकाबपोश युवकों के साथ दौसा राजस्थान निवासी लोकेश व छोटू भी थे, जिनसे शनिवार को पिंटू की कहासुनी हुई थी। वह बात करने के बहाने पिंटू को कमरे से बाहर ले गए और जबरन बाइक पर उसका अपहरण कर ले गए।
इसकी सूचना उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम को दी। पुलिस ने रोहित की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। रोहित ने बताया कि पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद पिंटू को राजस्थान से बरामद कर कुछ युवकों को गिरफ्तार किया है। सोमवार सुबह उन्हें पुलिस ने सूचना देकर थाने बुलाया है। सेक्टर-65 थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।