महिला डॉक्टर से मारपीट कर मकान पर कब्जा करने का प्रयास
Gurugram News Network – महिला डॉक्टर से अभद्रता करके मारपीट करने व उनके प्लॉट पर कब्जा करने के प्रयास का मामला सामने आया है। सूचना मिलते ही सेक्टर-9ए थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में महिला डॉक्टर ने बताया कि उनके पति सिविल अस्पताल में डॉक्टर है। उन्होंने एक प्लॉट सूर्य विहार में कृष्णा कॉलोनी के रहने वाले अविनाश चंद सपड़ा से खरीदा था। 9 जून को वह इस प्लॉट की मरम्मत करा रही थी। प्लॉट पर काम करने के लिए कुछ लेबर लगाई हुई थी। देर शाम करीब 8 लोग यहां आए और लेबर को धमकाकर यहां कब्जा करने की नीयत से ताला तोड़ दिया। इस पर लेबर ने उन्हें फोन कर इसकी जानकारी दी।
सूचना मिलने के बाद वह मौके पर पहुंची और पुलिस को सूचना दी। वह लिखित शिकाय देने के लिए सेक्टर-9ए थाना जा रही थी कि उससे पहले वह लेबर से बात करने लगी। आरोप है कि इसी दौरान वही आठ लोग दोबारा आ गए और उनसे मारपीट करने लगे। आरोपियों ने उनके साथ अभद्रता की और जान से मारने की धमकी देने लगे। आरोप है कि इन आरोपियों ने यहां से उनका कुछ सामान भी अपनी गाड़ी में रख लिया।
इस बारे में महिला डॉक्टर ने अपने पति व आरडब्ल्यूए प्रधान नरेश दहिया को बताया जो वह मौके पर पहुंच गए जिसके बाद आरोपी फरार हो गए। इसमें तीन आरोपियों की पहचान सुशांत सपड़ा, नरेश चंद सपड़ा व कुणाल सिंह नीमवाल के रूप में हुई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर तीनों को नामजद करते हुए केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
वहीं इस मामले में जब सुशांत सपड़ा से बात की तो उन्होंनें कहा कि ये प्लॉट उनका है और वो घटना के वक्त अपने प्लॉट पर खड़े हुए थे लेकिन जब महिला डॉक्टर के पक्ष के लोग यहां पर आए तो सुशांत ने पुलिस कंट्रोल रुम में कॉल कर दिया । सुशांत सपड़ा का आरोप है कि मारपीट के आरोप झूठे हैं । साथ ही सुशांत का कहना है कि उन्होने पुलिस में पहले कॉल किया और शिकायत भी पहले दी लेकिन पुलिस ने एक तरफा कार्रवाई करते हुए उनके खिलाफ केस दर्ज कर दिया जबकि उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की गई ।