G D Goenka University में कार पार्किंग के विवाद में छात्रों में झड़प
Gurugram News Network- कार पार्किंग को लेकर हुआ विवाद इतना तूल पकड़ गया कि G D Goenka University में छात्रों के दो गुटों में झड़प हो गई। इस घटना में तीन छात्र घायल हुए हैं जिन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही सोहना सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शिकायत के आधार पर करीब 10 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि इस झड़प में यूनिवर्सिटी के छात्रों के अलावा बाहरी व्यक्ति भी शामिल हैं।
पुलिस के मुताबिक, G D Goenka University में एक छात्र कार लेकर अपने साथियाें संग पहुंचा था। इस दौरान दूसरे छात्र से उसकी कार पार्किंग को लेकर विवाद हो गया। पहले बहसबाजी शुरू हुई और गाली गलौज के साथ ही दोनों पक्षों में तनाव इतना बढ़ गया कि दूसरे पक्ष ने फोन कर अपने साथियों को बुला लिया। जिसके बाद दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले। बताया जा रहा है कि एक गुट के साथ बाहरी युवक भी शामिल थे जो मारपीट के बाद मौके से भाग गए।
हमले में एक गुट के तीन छात्र घायल हो गए। जिनको सिविल अस्पताल भर्ती कराया गया। वहीं पुलिस ने पीड़ित छात्रों की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान की जा रही है। मारपीट करने वाले गांव दमदमा के बताए जा रहे हैं।
G D Goenka University में छात्रों के बीच मारपीट का यह कोई पहला मामला नहीं है बल्कि इससे पहले 13 मई को भी छात्रों के दो गुट भिड़ गए थे। जिसमें दोनों पक्षों के छात्रों को चोटें लगी थी। इस घटना में एक कार को भी क्षतिग्रस्त किया गया था।