Gurugram News Network- अमेटी कॉलेज से घर जा रहे छात्रों पर कार सवार कुछ युवकों द्वारा फिल्मी स्टाइल में हमला किए जाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि आरोपियों ने न केवल उनकी कार को टक्कर मारी बल्कि गाड़ी के शीशे तोड़ दिए। आरोप है कि आरोपियों ने उनकी गाड़ी को टक्कर मारने के साथ ही फायरिंग भी की। मानेसर थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में गांव नखडौला के रहने वाले लक्ष्य यादव, अभिषेक और दिल्ली के पालम के रहने वाले ऋतिक गुर्जर ने बताया कि वह अमेटी कॉलेज के छात्र हैं। 9 नवंबर को वह अपनी गाड़ी में बैठकर पचगांव से नखडोला की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान उन्होंने देखा कि तीन गाड़ियां उनका पीछा कर रही हैं। उन्होंने पत्थर मारकर उनकी गाड़ी रुकवाने की कोशिश की। ऐसे में वह बचते हुए पचगांव के नीचे पुलिया से होते हुए सर्विस रोड से मानेसर की तरफ चलने लगे। जब वह हाइवे पर चढ़ने लगे तो ब्रेजा गाड़ी ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी।
आरोप है कि इस दौरान ब्रेजा में सवार एक युवक ने फौजी ढाबे के पास हवाई फायरिंग करके उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह बच कर निकल गए। मानेसर में जाम लगने के कारण वह बाबा भीष्म दास मंदिर के पास सर्विस रोड से होते हुए हाइवे पर चढ़ने लगे तो आरोपियों ने उनकी गाड़ी पर हमला कर शीशे तोड़ने शुरू कर दिए। इसके बाद वह बचकर भागे तो एक अन्य गाड़ी ने उनकी कार को टक्कर मारने का प्रयास किया। इस पर वह गुरुग्राम की तरफ भागने लगे।
उन्होंने अपने चाचा को फोन किया और वारदात के बारे में बताया जिसके बाद उन्होंने रास्ते में अपने चाचा के ढाबे पर गाड़ी को रोक लिया जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। उन्होंने पुलिस को बताया कि वारदात को अंजाम देने वाले युवकों में से उन्होंने तीन को पहचान लिया जिनकी पहचान हर्ष बेनीवाल, ऋषभ गुलिया, और दिनेश छिकारा के रूप में हुई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।