Gurugram News Network – दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे पर सेक्टर-31 फ्लाईओवर पर बस में आग लगने के मामले में पुलिस को तीन दिन बाद बस से पांच साल की बच्ची का कंकाल मिला है। इस कंकाल को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक, मृतक बच्ची की पहचान पांच साल की दिपाली के रूप में हुई है। वहीं, इस घटना में झुलसी सात साल की अन्या ने दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। इस घटना में मरने वालों की संख्या अब चार हो गई है।
आपको बता दें कि तीन दिन पहले सेक्टर-12 से हमीरपुर यूपी जा रही वोल्वो बस में सेक्टर-31 फ्लाईओवर के पास अचानक आग लग गई थी। घटना रात करीब 9 बजे हुई थी। इस घटना के बाद बस में अफरातफरी मच गई और लोग अपनी जान बचाने के लिए बस से किसी भी तरह से निकलने का प्रयास करने लगे। इस दौरान कुछ लोगों ने बस के शीशे तोड़ दिए और अपने परिजनों को बाहर निकाला था, लेकिन कई लोग अंदर ही फंस गए और बस में जिंदा जल गए। इस घटना में पुलिस ने मौके से दो लोगों के शव झुलसी हुई हालत में बरामद कर लिए थे। इसमें से एक की पहचान माया के रूप में हुई थी जो दिपाली की मां थी। वहीं घटना में करीब एक दर्जन लोग घायल हुए थे जिन्हें अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान बस में झुलसी सात साल की अन्या ने भी दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में दम तोड़ दिया है।
वही, मामले की जांच के लिए पुलिस कमिश्नर ने फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया था जो कि आग लगने के कारणों की जांच कर रही थी। अब जब पुलिस मामले की जांच कर रही थी तो जांच के दौरान फोरेंसिक टीम को पांच साल की बच्ची का कंकाल बरामद हुआ जिसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं, मामले में सेक्टर-40 थाना पुलिस कुछ भी बोलने से बच रही है।