शहरहरियाणा

द्वारका एक्सप्रेस-वे के क्लोवरलीफ पर NHAI बनाएगा मिनी अमेजन

Gurugram News Network- NH-48 पर स्थित क्लोवरलीफ के सभी चार प्वाइंट्स पर हरियाली को बढ़ावा देने के लिए मियावाकी तकनीक का उपयोग करते हुए चार छोटे वन (मिनी अमेजॉन) विकसित किए जाएंगे। इस एक्सप्रेस वे के आरंभ होने से गुरुग्राम और दिल्ली के IGI एयरपोर्ट के बीच कनेक्टिविटी बेहतर होगी। यह बात भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के अध्यक्ष संतोष कुमार यादव ने कही। वे आज द्वारका एक्सप्रेसवे का निरीक्षण करने पहुंचे थे।

उन्होंने कहा कि दिल्ली के महीपालपुर से गुरुग्राम में NH 48 स्थित खेडक़ी दौला को जोडऩे के लिए द्वारका एक्सप्रेस-वे का निर्माण अंतिम चरण में पहुंच चुका है। इस परियोजना में टनल, अंडरपास, फ्लाईओवर तथा फ्लाईओवर के ऊपर फ्लाई ओवर होंगे। हरियाणा वाले हिस्से में इस सडक़ की लंबाई 18.9 किलोमीटर तथा दिल्ली वाले क्षेत्र में 10.1 किलोमीटर है। इस दौरान अध्यक्ष ने द्वारका एक्सप्रेस-वे पर जारी कार्यों की प्रगति पर आधारित फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इसके उपरांत बजघेड़ा से NH-48 पर इंटरचेंज क्लोवरलीफ तक जारी कार्यों का निरीक्षण किया।

संतोष कुमार यादव ने मौके पर मौजूद GMDA के CEO पीसी मीणा, DC निशांत कुमार यादव व NHAI के अधिकारियों के साथ परियोजना को लेकर आपसी समन्वय से जुड़े कार्यों के बारे में भी विस्तार से चर्चा की। उन्होंने करीब 9000 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे द्वारका एक्सप्रेस-वे के साथ सर्विस लेन, GMDA व अन्य एजेंसियों के ड्रेनेज सिस्टम आदि को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

 इस दौरान NHAI के क्षेत्रीय अधिकारी मोहम्मद शफी, प्रोजेक्ट के इंचार्ज आकाश पाधी, नगर निगम गुरुग्राम के संयुक्त आयुक्त विजय यादव, GMDA के एक्सईएन विक्रम सिंह, विकास, संबंधित विभागों के अधिकारी व निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

Manu Mehta

मनु मेहता साल 2008 से गुरुग्राम में पत्रकारिता से जुड़े हैं । मनु मेहता ने टोटल टीवी न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की । इस सफर के दौरान न्यूज़ एक्सप्रेस चैनल में हरियाणा स्टेट हेड के तौर पर कार्य किया । मनु मेहता न्यूज़ 24, टीवी9 भारतवर्ष, ANI न्यूज़ एजेंसी एमएच1 न्यूज चैनल, जनता टीवी में काम कर चुके हैं । फिलहाल मनु मेहता गुरुग्राम न्यूज़ नेटवर्क में बतौर सीईओ कार्यरत हैं

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker