Gurugram News Network – जमीन के विवाद में कोर्ट जा रहे एक व्यक्ति पर हमला किए जाने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने बीच सड़क पर पीड़ित को हथौड़े से पीटा और उसका पैर तोड़ दिया। आरोपियों ने उस पर बंदूक तान दी और गोली मारने की धमकी दी। सोहना सदर थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में गांव सिलानी के रहने वाले प्रेम प्रकाश ने बताया कि वह सोहना कोर्ट में अपने वकील से मिलने के लिए जा रहे थे। उनके केस में सुनवाई होनी थी। जब वह मुंबई एक्सप्रेसवे के पास पहुंचे तो जीतू ने उनकी गाड़ी को ओवरटेक कर रोक उसे गिराने का प्रयास किया। इसी दौरान एक अन्य गाड़ी आई जिसने उसे नीचे गिरा दिया। इसके बाद जीतू के इशारे पर चार लोग दूसरी गाड़ी से बाहर आए और उसे पीटने लगे। एक ने उसके पैरों पर हथौड़े से वार कर तोड़ दिया।
आरोप है कि एक आरोपी ने उन्हें बंदूक के बट से मारा और उनकी छाती पर बंदूक तान दी। इस दौरान लोग एकत्र होने लगे तो आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। घायल को लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना मिलते ही सदर सोहना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
उन्होंने पुलिस को बताया कि उनका आरोपी ओम प्रकाश, रणवीर, योगेंद्र, उमेश, सतबीर से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। उन्होंने ओम प्रकाश के खिलाफ बीडीपीओ, बीएसएनएल कार्यालय सहित एंटी करप्शन ब्यूरो में शिकायत दी हुई है। उन्होंने पुलिस को बताया कि इन शिकायतों में से कई में ओम प्रकाश दोषी साबित हो चुके हैं। इन शिकायतों से निजात पाने के लिए ही उन्होंने उक्त आरोपियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।