Gurugram News Network – होली का त्यौहार आते ही प्रवासी अपने घर लौटने लगे हैं। घर लौटने के कारण बस और ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ लगी हुई है जिसके कारण लोगों को परेशानी हो रही है। सबसे अधिक भीड़ उत्तर प्रदेश और राजस्थान की तरफ जाने वाली ट्रेन और बसों में देखने को मिल रहा है।
शनिवार सुबह से ही बस अड्डे पर यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिली। बस को देखते ही यात्री इस तरह बस की तरफ दौड़ रहे थे जैसे यह अंतिम बस हो। इसके कारण अव्यवस्था का माहौल बन रहा था। हालांकि रोडवेज ने दावा किया था कि अतिरिक्त बस चलाकर यात्रियों के लिए व्यवस्था की जाएगी, लेकिन यात्रियों की संख्या देखते हुए बसों की संख्या कम पड़ गई। वहीं, इसका फायदा निजी बस संचालकों और ऑटो व कैब चालकों ने उठाया जिन्होंने यात्रियों से मनमाना दाम वसूल किया।
वहीं, गुरुग्राम रेलवे स्टेशन पर भी यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिली। यहां पैसेंजर ट्रेन हो अथवा एक्सप्रेस ट्रेन सभी में यात्रियों की भीड़ अधिक देखने को मिली। कई यात्री तो रिजर्वेशन बोगी में ही सवार होकर अपने गंतव्य की ओर गए। वहीं, स्टेशन मास्टर शंकर लाल मीणा ने बताया कि नॉदर्न रेलवे की तरफ से सोमवार को पैसेंजर रिजर्वेशन काउंटर की मॉर्निंग शिफ्ट को बंद रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि गुरुग्राम रेलवे स्टेशन सहित पटौदी रोड स्टेशन पर भी यह पीआरएस कांउटर बना हुआ है। यह दोनों ही होली त्यौहार के मद्देनजर बंद रखे जाएंगे।