सोसाइटी में टूटी लिफ्ट, राजमिस्त्री की मौत
Gurugram News Network – निर्माणाधीन साइट पर लिफ्ट टूटने से 19वीं मंजिल पर काम कर रहे मजदूर की नीचे गिरने से मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सेक्टर-65 थाना पुलिस ने मृतक के साले की शिकायत पर कंपनी प्रबंधन के खिलाफ लापरवाही से कार्य कराने व गैर इरादतन हत्या की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस को दी शिकायत में बिहार निवासी शिवबालक ने बताया कि वह व उसका जीजा मनोज शाह सेक्टर-65 में एसीसी कंपनी की निर्माणाधीन साइट पर कार्य करते हैं। उसका जीजा मनोज कुमार यहां राज मिस्त्री का काम करता था। शिवबालक ने पुलिस को बताया कि उसका जीजा 7 सितंबर को टावर पांच की १९वीं मंजिल पर मरम्मत का कार्य कर रहा था। इस दौरान लिफ्ट की तार टूट गई जिसके कारण लिफ्ट नीचे आ गिरी और उसका जीजा जख्मी हो गया। जिसे लहूलुहान अवस्था में अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
शिवबालक ने आरोप लगाया कि एसीसी कंपनी द्वारा मजदूरों से साइट पर बिना किसी सुरक्षा इंतजाम के कार्य कराया जा रहा है। न तो उन्हें टोपी दी जा रही है और न ही हाइट पर कार्य करने के लिए सेफ्टी बेल्ट दी जा रही है। इसके अलावा उन्हें सेफ्टी शूज भी नहीं दिए जा रहे हैं। जिसके कारण इस तरह के हादसे हो रहे हैं। पुलिस ने शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।