अब उबर ऐप से बुक होगी सिटी बस में सीट
Gurugram News Network – यदि आप कहीं जाने का प्रोग्राम बना रहे हो तो यह आपके लिए बेहद अच्छी खबर है। आप अपने घर से निकलने से पहले ही अब सिटी बस में सीट बुक कर सकते हो। उबर के साथ मिलकर गुरुग्राम महानगर शहरी बस लिमिटेड ने नई पहल शुरू की है। अब उबर ऐप के जरिए आप बस में सीट की एडवांस बुकिंग कर सकते हो। पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर जीएमसीबीएल व उबर ने मिलकर दो रूटों पर बस सेवा शुरू की है।
जीएमडीए के सीईओ सुधीर राजपाल ने बताया कि इन बसों की खास बात यह रहेगी कि यह बस बीच में आने वाले किसी भी बस स्टॉप पर नहीं रहेगी। बस में केवल ड्राइवर मौजूद रहेगा। निर्धारित पिकअप पॉइंट से सवारियां बैठाने के बाद यह केवल ड्रॉप पॉइंट पर ही रुकेगी। इसमें केवल वही सवारियां बैठ सकेंगी जिन्होंने उबर ऐप के जरिए इस बस को बुक किया होगा। बस में चढ़ते वक्त सवारियों को ऐप पर आए कोड को बताना होगा। इस कोड को मोबाइल ऐप में अपडेट करने के बाद ही सवारियों को अपनी पहले से बुक की गई सीट पर बैठने की अनुमति मिलेगी। कम सवारियां रहने पर भी बुकिंग को रद्द नहीं किया जाएगा।
सर्वे के बाद पायलट प्रोजेक्ट में सबसे अधिक कैब बुकिंग वाले स्थानों पर यह बस चलाई जा रही है। बुकिंग करने वाले कम दाम पर गुरुगमन की ऐसी बस में कैब जैसे सफर का आनंद नॉन स्टॉप ले सकते हैं। कैब में केवल तीन सवारियां ही बैठती थी, लेकिन किराया अधिक होने के कारण कई लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट के रूप में बस में ही सफर करना पसंद करते थे। इस नई पहल से लोग बस में अपनी सीट पहले ही बुक कर लेंगे।