बड़ी ख़बर – सोमवार को 189 वैक्सीनेशन कैंप लगाकर मनाया जाएगा ‘टीका उत्सव’
Gurugram News Network – अगर कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए आपका अभी तक नंबर नहीं आया है तो आपके लिए एक अच्छी ख़बर है । गुरुग्राम में सोमवार 21 जून को कोरोना वैक्सीनेशन के 189 कैंप लगाकर टीका उत्सव मनाया जाएगा । इस दौरान गुरुग्राम में 30 हज़ार से ज्यादा लोगों को एक दिन में वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है ।
गुरुग्राम के वैक्सीनेशन नोडल अधिकारी डॉ. एमपी सिंह ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा एलान किया गया है कि 21 जून विश्व योग दिवस पर भारत में वैक्सीनेशन को लेकर एक रिकॉर्ड बनाया जाएगा जिसकी गुरुग्राम स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली है । इसीलिए 20 जून रविवार को गुरुग्राम में सरकारी सेंटर्स पर वैक्सीनेशन नहीं होगा लेकिन 21 जून सोमवार को गुरुग्राम में 189 कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर्स बनाए गए हैं जहां पर 30 हज़ार से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है । इन सेंटर्स पर 18 से 44 और 45 से अधिक उम्र वालों को वैक्सीन की डोज़ दी जाएगी ।
डॉ. एमपी सिंह ने बताया कि एक सेंटर पर 250 व्यक्तियों वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है साथ ही डॉ. सिंह ने बताया कि अगर किसी सेंटर पर 250 से ज्यादा भी लोग आए तो उनकों भी खाली हाथ वापिस नहीं जाने दिया जाएगा । सभी सेंटर्स पर कोविशील्ड की पहली और दूसरी डोज़ दी जाएगी । इन सेंटर्स पर सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक वैक्सीनेशन का कार्यक्रम रखा गया है । डॉ. सिंह ने बताया कि इन सेंटर्स पर आने वाले व्यक्तियों को किसी तरह का रजिस्ट्रेशन या अपॉइंटमेंट लेने की आवश्यकता नहीं है ।
सोमवार को होने वाले टीका उत्सव की लिस्ट देखिए