Gurugram News Network

अपराध

केन्याई नागरिक ने फर्जी वीजा दिखाकर गुरुग्राम में ली नौकरी, गिरफ्तार 

Gurugram News Network- केन्या से भारत पढाई के लिए आए एक व्यक्ति ने फर्जीवाड़ा कर अपने स्टूडेंट वीजा को ई-वीजा में तब्दील कर लिया I इस वीजा को दिखाकर उसने उद्योग विहार के एक काॅल सेंटर में नौकरी भी प्राप्त कर ली I इसकी जानकारी मिलते ही कंपनी प्रबंधन की तरफ से पुलिस को शिकायत दी गई I उद्योग विहार थाना पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया I आरोपी को अदालत में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया गया है I

 

boutique Floor

दिल्ली निवासी अश्वनी कुमार ने बताया कि उनका उद्योग विहार गुरुग्राम में कंसन्ट्रिक्स कंपनी का काॅल सेंटर है I काॅल सेंटर में केन्या निवासी बराक ओमोंडी उक्कू 20 दिसंबर 2019 से नौकरी कर रहा है I उन्हें हाल ही में बराक ओमोंडी उक्कू पर शक हुआ जिसके कारण उन्होंने उसके दस्तावेजों की जांच कराई I जांच के दौरान उन्हें पता लगा कि उसने कंपनी में अपना जो ई-वीजा सब्मिट कराया है वह फर्जी है I

 

RishteyNCR

 

जांच के दौरान पाया गया कि वह स्टूडेंट वीजा पर भारत आया था I कुछ समय तक पढाई करने के बाद उसने अपने वीजा को फर्जी तरीके से ई-वीजा में तब्दील कर लिया और उसके आधार पर इस कंपनी में नौकरी हासिल कर ली I उद्योग विहार थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है I आरोपी को अदालत से दो दिन के रिमांड पर लिया गया है I पूछताछ के बाद ही पूरा रहस्य खुल पाएगा I

Related Articles

Check Also
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker