Gurugram News Network- यदि आपका भी प्रॉपर्टी टैक्स बकाया है और उस टैक्स पर नगर निगम ने पेनल्टी अथवा ब्याज लगाया हुआ है तो आपके पास सुनहरा अवसर है। आप नगर निगम मानेसर द्वारा लगाए जा रहे कैंप में जाकर प्रॉपर्टी टैक्स भुगतान में 100 फीसदी तक की छूट पा सकते हो। नगर निगम मानेसर क्षेत्र में रहने वाले लोगों को प्रॉपर्टी टैक्स की ब्याज माफी योजना का लाभ लेने के लिए 4 दिन शेष बचे है। योजना अनुसार 31 दिसंबर तक अपनी प्रॉपर्टी को स्वप्रमाणित करके संपत्ति कर के ब्याज पर 100 प्रतिशत छूट ले सकते हैं।
बुधवार को मानेसर नगर निगम की ओर से सेक्टर-2 स्थित HSIIDC कार्यालय में प्रॉपर्टी टैक्स कैंप लगाया गया, जोकि 29 दिसंबर तक चलेगा। नगर निगम के क्षेत्रीय कराधान अधिकारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि IMT उद्योग एसोसिएशन के पदाधिकारियों की मांग पर यह कैंप आयोजित किए जा रहे हैं। सेक्टर-2 स्थित कार्यालय में बुधवार को करीब 200 लोगों ने इस कैंप का लाभ उठाया। कुमार ने बताया कि इस योजना का लाभ लेने के लिए ulbhryndc.org पर संपत्ति धारक अपनी संपत्ति को स्वप्रमाणित करके ही ब्याज माफी योजना का लाभ उठा सकते है।
ब्याज माफी योजना के तहत संपत्ति कर के एरियर पर 15 प्रतिशत की छूट और ब्याज पर 100 प्रतिशत छूट दी गई है। IMT उद्योग एसोसिएशन के पदाधिकारी विनोद अग्रवाल ने बताया कि एसोसिएशन का एक प्रतिनिधि मंडल हाल ही में मानेसर नगर निगम के आयुक्त अशोक कुमार गर्ग से मिला था। मुलाकात के दौरान 3 दिवसीय कैंप लगाने का आग्रह किया गया। बुधवार को IMT क्षेत्र के लोगों ने बड़ी संख्या में इस कैंप का लाभ उठाया।
Is this facility available for Gurgaon property owners also?