Gurugram News Network – अगर आप भी गीला और सूखा कचरा अलग-अलग करने में आलस करते हो तो सावधान हो जाओ। ऐसा न हो कि कचरा मिक्स करने पर नगर निगम आपके खिलाफ कार्रवाई करे। ऐसा ही एक मामला सेक्टर-102 में सामने आया है जहां सोसाइटी मैनेजमेंट का नगर निगम ने 25 हजार रुपए का चालान काटा है। इसके साथ ही मैनेजमेंट को हिदायत दी गई कि वह कचरे का निस्तारण अलग-अलग करके करे।
ठोस कचरा प्रबंधन नियम-2016 के तहत प्रतिदिन 50 किलोग्राम एवं उससे अधिक कचरा उत्पादन करने वालों को बल्क वेस्ट जनरेटर की श्रेणी में रखा गया है। नियमों के तहत इन्हें अपने स्तर पर ही कचरे का निष्पादन करना अनिवार्य है। ऐसा नहीं करने पर संबंधित के खिलाफ नियमानुसार जुर्माना एवं अन्य कार्रवाई अमल में लाई जाती है।
इसी कड़ी में नगर निगम गुरुग्राम की टीम सफाई निरीक्षक जितेन्द्र कुमार के नेतृत्व में सेक्टर-102 स्थित ROF आलियाज सोसाइटी पहुंची। यहां पर जांच के दौरान ठोस कचरा प्रबंधन नियमों की अवहेलना पाई गई। सोसाइटी मैनेजमेंट द्वारा न तो कचरे को अलग-अलग श्रेणी में विभाजित करने की कोई व्यवस्था की गई है और न ही कचरे को निस्तारण करने की कोई व्यवस्था है। टीम ने पाया कि सोसाइटी मैनेजमेंट द्वारा मिश्रित कचरा एकत्रित करके एक जगह पर रखा जाता है, जहां पर कचरे को निस्तारण की कोई व्यवस्था नहीं है। इस मिश्रित कचरे को किसी एजेंसी द्वारा उठाया जाता है तथा कोई समाधान संतुष्टिपूर्ण नहीं पाया गया। टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल उपरान्त सोसायटी मैनेजमेंट का 25 हजार रुपए का चालान किया तथा उन्हें नोटिस देकर अपने स्तर पर कचरे का निष्पादन करने की हिदायत दी। ऐसा नहीं करने पर भविष्य में अन्य कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
नगर निगम गुरुग्राम के संयुक्त आयुक्त (स्वच्छ भारत मिशन) डा. नरेश कुमार के अनुसार सभी को ठोस कचरा प्रबंधन नियम की पालना सुनिश्चित करना अनिवार्य है। जो बल्क वेस्ट जनरेटर अभी तक नियमों की पालना नहीं कर रहे हैं, वे जल्द से जल्द अपने यहां कचरा प्रबंधन की व्यवस्था कर लें। नगर निगम गुरुग्राम की टीम लगातार विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर रही हैं तथा नियमों की अवहेलना करने वालों के चालान किए जा रहे हैं।