Gurugram News Network – नगर निगम की टीम ने जोन-4 के अंतर्गत आने वाले सेक्टर-34 में अवैध कॉलोनी को जेसीबी की मदद से मिट्टी में मिला दिया। यहां टीम ने सूचना के आधार पर मौके का मुआयना करने के बाद यह कार्रवाई की है। यहां अवैध रूप से एवेन्यू – 34 के नाम से कॉलोनी विकसित की जा रही थी।
सोमवार को सहायक अभियंता (इनफोर्समैंट) कृष्ण कुमार व कनिष्ठ अभियंता प्रदीप की टीम बुल्डोजर व पुलिस बल लेकर सेक्टर-34 में पहुंची। यहां पर लगभग 3 एकड़ भूमि पर एवेन्यू-34 के नामक अवैध रूप से कॉलोनी विकसित की जा रही थी। टीम ने मौके पर लगभग 10 चार दीवारियों तथा 3 निर्माणाधीन भवनों को धराशायी करने की कार्रवाई की। किसी भी प्रकार के विरोध की स्थिति से निपटने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया था। ड्यूटी मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी सहायक अभियंता कृष्ण कुमार स्वयं संभाल रहे थे।
नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त डॉ नरहरि सिंह बांगड़ के अनुसार निगम क्षेत्र में अवैध निर्माणों, अतिक्रमण, निगम भूमि पर अवैध कब्जों तथा अवैध कॉलोनाईजेशन को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नगर निगम गुरूग्राम के चारों जोन क्षेत्र में अलग-अलग इनफोर्समैंट टीमें लगातार निगरानी बनाए हुए हैं तथा समय-समय पर पुलिस बल की सहायता से तोडफ़ोड़ की कार्रवाई लगातार जारी है।