Gurugram News Network – लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता लागू है। आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद जिले में गुरुग्राम पुलिस ने ग्वाल पहाड़ी से एक गाड़ी में नकदी ले जाने एक व्यक्ति को काबू किया है। पकड़ा गया आरोपी नकदी के संदर्भ में पुलिस टीम को कोई उचित जवाब नहीं दे पाया। इस पर टीम ने नकदी व गाड़ी जब्त कर ली है।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी निशांत कुमार यादव ने बताया कि फ्लाइंग स्क्वाड की टीम को पुलिस चौकी गवाल पहाड़ी थाना डीएलएफ फेज-1 गुरुग्राम से सूचना दी गई कि एक उत्तर प्रदेश रजिस्टर्ड आई-20 हुंडई गाड़ी से गांव ग्वाल पहाड़ी के नजदीक 10 लाख रुपये की नकदी की बरामदगी की गई है। उन्होंने बताया कि वीडियोग्राफी के दौरान जब गाड़ी चालक शैलेंद्र अग्निहोत्री पुत्र अनिल कुमार अग्निहोत्री निवासी मोहल्ला पटकना नजदीक पुलिस चौकी कनौज (उत्तर प्रदेश) से नगदी के बारे पूछताछ की गई तो वह कोई संतोषजनक उत्तर नही दे पाया।
ऐसे में उक्त राशि को जब्त कर आयकर विभाग को सौंप दिया गया है। वहीं गाड़ी चालक को नियमों के तहत बयान दर्ज कर जब्त की गई राशि के संबंध में संबंधित कागजात के साथ अपना दावा प्रस्तुत करनेका कहा गया है। उन्होंने बताया कि नकदी के बारे में कोई संतोषजनक जानकारी देने के बाद ही उसके मालिक को सौंप दी जाएगी। डीसी ने बताया कि इस दौरान पुलिस ने पाया कि उक्त वाहन चालक ने अपनी गाड़ी के शीशों पर ब्लैक फ़िल्म भी लगाई हुई थी। जिस पर पुलिस ने नियमों के तहत उसका 10 हजार का चालान भी किया है।
डीसी ने कहा कि संसदीय चुनाव के मद्देनजर प्रत्याशियों या दलों द्वारा धनराशि के दुरुपयोग की सूचनाओं के बीच चुनाव आयोग के निर्देश पर जिला गुरुग्राम में विभिन्न क्षेत्रों में पुलिस द्वारा नाका लगाकर वाहनों की जांच की जा रही है। इसके साथ साथ फ्लाइंग स्क्वाड टीम भी पूरी तरह से एक्शन मोड में है। उन्होंने कहा कि जिला में धनबल व भयमुक्त माहौल में चुनाव सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।