जांच के लिए पुलिस ने मांगा लाइसेंस तो युवक ने दी गालियां
Gurugram News Network – शराब के नशे में धुत होकर गाड़ी चला रहे एक युवक से ड्राइविंग लाइसेंस मांगना पुलिसकर्मियों को भारी पड़ गया। पहले तो युवक ने नशे में पुलिसकर्मियों को गालियां दी और बाद में वह अभद्रता करने लगा। इस पर ट्रैफिक पुलिस के जवानों ने युवक को काबू कर डीएलएफ फेज-2 थाना पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में सुभाष चौक पर तैनात जेडओ एएसआई अनिल कुमार ने बताया कि आला अधिकारियों के आदेश पर वह शंकर चौक पर ड्रंक एंड ड्राइव का नाका लगाकर वाहनों की जांच कर रहे थे। इस दौरान एक युवक आया जिसने शराब पी हुई थी। उसके शराब लेवल को चेक करने के लिए उन्होंने सिपाही को कहा। जैसे ही सिपाही ने युवक को एल्कोहल मीटर में फूंक मारने के लिए कहा तो युवक पुलिसकर्मियों को गाली देने लगा। मना करने पर युवक पुलिसकर्मियों से अभद्रता करने लगा और गाड़ी को बीच रास्ते में ही खड़ा कर जाम लगा दिया।
पूछताछ के दौरान युवक ने अपना नाम शालीमार बाग दिल्ली निवासी अनुज बताया। ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने उसे काबू कर लिया। आरोपी पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता करने लगा। इस पर पुलिसकर्मियों ने उसे काबू कर डीएलएफ फेज-2 थाना पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।