रेप केस में फंसाने की धमकी देकर मांगी 10 लाख की रंगदारी
Gurugram News Network- रेप केस में फंसाने की धमकी देकर एक युवती द्वारा 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने इसकी शिकायत सेक्टर-40 थाना पुलिस को देकर केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस के मुताबिक, सेक्टर-51 के रहने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि वह 13 मई को अपनी महिला दोस्त के साथ साउथ सिटी-1 के एक होटल में स्नेक्स खाने गए थे। यहां उसकी महिला दोस्त ने सहेली को बुला लिया। दोनाें के बीच काफी देर बातचीत होती रही। बाद में व्यक्ति की महिला दोस्त चली गई, लेकिन उसकी सहेली और पीड़ित पहले तो बात करते रहे और बाद में होटल के कमरे में चले गए। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि होटल में दोनों ने अपनी मर्जी से शारीरिक संबंध बनाए, लेकिन अगले दिन उसकी महिला दोस्त ने फोन करके बताया कि उसकी सहेली उस पर रेप का केस दर्ज कराने जा रही है।
इस वक्त वह सेक्टर-40 थाने में मौजूद है। इस पर पीड़ित व्यक्ति भी मौके पर पहुंच गया और उससे बात की। इस पर महिला ने केस न करने की एवज में 10 लाख रुपए मांगे। इस बारे में पीड़ित ने पुलिस को बता दिया। उसने पुलिस को बताया कि उसे यह तक नहीं पता था कि महिला द्वारा कमरे में रिकॉर्डिंग की गई है। इस पर उसने पुलिस को शिकायत देकर महिला के खिलाफ ब्लैकमेल करने का केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।