मामूली कहासुनी के बाद मारपीट कर लूट, महिला के कपड़े भी फाड़े
Gurugram News Network- मामूली कहासुनी के दौरान एक परिवार को घर में घुसकर पीटने का मामला सामने आया है। आरोप है कि आरोपियों ने मारपीट के दौरान महिला के कपड़े फाड़ने के साथ ही उसके गले से सोने की चेन भी छीन ली। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। भोंडसी थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में भोंडसी थाना क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि 17 मई की रात को उसके माता-पिता प्लॉट से घर जा रहे थे। जब दोनों जसबीर के मकान के पास पहुंचे तो जसबीर के परिवार ने उनसे झगड़ा शुरू कर दिया। दाेनों बचते हुए घर पर आए तो जसबीर व उसका परिवार भी उनके पीछे आ गया जिन्होंने घर में घुसकर मारपीट शुरू कर दी। इस पर घर में मौजूद लोगों ने दोनों पक्षों का बीच बचाव किया। इस दौरान आरोपियों ने उन पर डंडे, पिस्टल से हमला कर दिया।
आरोप है कि जसबीर के परिवार के सदस्यों ने उनकी मां के कपड़े फाड़ दिए। उनकी चाची को चाेट मारकर बेहोश कर दिया। आरोप है कि इसमें एक आरोपी ने उन्हें धमकी दी कि वह वकील है और देखते हैं कि उनका केस कौन लड़ता है। इसके साथ ही आरोपियों ने उनकी मां के गले की चेन छीन ली और जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।