Gurugram News Network – बीच सड़क पर गाड़ी खड़ी करके जाम लगा रहे लोगों को नसीहत देना एक व्यक्ति को भारी पड़ गया। चार युवकों ने मिलकर एक युवक को इसलिए पीट दिया क्योंकि उसने बीच सड़क पर जाम लगा रहे लोगों को गाड़ी हटाने के लिए कहा था। घायल को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में नई बस्ती के रहने वाले राजेश वर्मा ने बताया कि वह 14 मई की रात को वह मदनपुरी रोड पर शराब के ठेके के पास से गुजर रहा था। वहां तीन गाड़ियां बीच रोड पर खड़ी थी जिसके कारण जाम लग रहा था। इस पर राजेश ने गाड़ी चालकों से गाड़ी बीच सड़क से हटाने के लिए कहा। आरोप है कि इस दौरान रवि गांधी, शिवम गांधी उर्फ नमन सहित तीन अन्य लोग उससे मारपीट करने लगे।
आरोपियों ने उसे लात-घूंसो व ईंट से पीटकर लहूलुहान कर दिया। शोर देखकर आसपास के लोग रुक गए और उन्होंने आरोपियों से उन्हें बचाया। आरोपियों ने भीड़ एकत्र होते देख राजेश को छोड़ दिया और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। लोगों ने राजेश को अस्पताल में भर्ती कराया जहां से पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।