गाड़ी पर लगाया तिरंगा तो होगी जेल
Gurugram News Network- यदि आप भी दूसरों पर रौब जमाने के लिए अपनी गाड़ी के बोनट पर तिरंगा झंडा (राष्ट्रीय ध्वज) लगाते हो तो सावधान हो जाओ। ऐसा न हो कि आपको राष्ट्र के सम्मान को ठेस पहुंचाने के आरोप में जेल की हवा खानी पड़े। ऐसा ही एक मामला डीएलएफ फेज 3 थाना क्षेत्र में सामने आया है। यहां पुलिस ने एक व्यक्ति को बिना प्रशासनिक अनुमति के गाड़ी के बोनट पर तिरंगा झंडा लगा कर राष्ट्र के सम्मान को ठेस पहुंचाने पर गिरफ्तार किया है।
पुलिस को दी शिकायत में हेड कॉन्स्टेबल रवेश ने बताया कि वह डीएलएफ फेज-3 थाना क्षेत्र में गश्त पर थे। इस दौरान उन्हें एक व्यक्ति ने सूचना दी कि महिंद्रा अल्टरोज गाड़ी के बोनट पर एसेसरीज लगाकर एक व्यक्ति ने राष्ट्रीय ध्वज को लगाया हुआ है। सूचना के आधार पर पुलिस ने क्षेत्र में जांच शुरू कर दी। कुछ देर बाद उक्त गाड़ी को पुलिस ने रुकवाया। जांच के दौरान टीम ने पाया कि व्यक्ति ने एक लोहे की रॉड लगाकर तिरंगा झंडा लगाया हुआ है। गाड़ी में मौजूद ड्राइवर से पूछताछ में उसकी पहचान पुनहाना के रहने वाले रोबिन खान के रूप में हुई।
पुलिस ने जब रोबिन से गाड़ी पर राष्ट्रीय ध्वज लगाने की परमिशन मांगी तो उसने परमिशन होने से मना कर दिया। पूछताछ में उसने बताया कि गाड़ी के मालिक ने उसे यह तिरंगा झंडा लगाने के लिए कहा है ताकि कोई भी पुलिसकर्मी गाड़ी को चेकिंग के लिए न रोके। इस पर पुलिस ने राष्ट्र के अपमान को रोकने की धाराओं के तहत केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।