Gurugram News Network – सदर बाजार में खरीददारी करने आए एक व्यक्ति को एटीएम मशीन से 1000 रुपए निकालना भारी पड़ गया। एटीएम रूम से बाहर निकलते ही एक युवक ने पीड़ित के हाथ से एटीएम कार्ड ले लिया और बस में बैठ कर चला गया। कुछ देर बाद उसके बैंक खाते से करीब 24000 रुपए निकल गए। सेक्टर 14 थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में बिहार के रहने वाले अरविंद ने बताया कि वह एसजीटी यूनिवर्सिटी में काम करता है। 28 अगस्त को वह सदर बाजार में सामान खरीदने के लिए आया था। इस दौरान उसके पास पैसे कम पड़ गए जिसके कारण वह सदर बाजार के पीएनबी बैंक के एटीएम से 1000 निकालने चला गया। एटीएम रूम से जैसे ही पैसे निकाल कर बाहर आया तो एक युवक ने धोखे से उसका एटीएम कार्ड बदल लिया और चला गया।
इसके बाद वह बस में बैठकर यूनिवर्सिटी आ गया। रास्ते में उसे बैंक खाते से पैसे निकलने का मैसेज प्राप्त हुआ जिसके बाद उसने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने जांच के बाद शिकायत के सही पाए जाने पर केस दर्ज कर लिया है।