Gurugram News Network – गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण द्वारा पानी के अवैध कनेक्शनों पर कार्रवाई करते हुए वीरवार को पानी के दो वैध कनेक्शन काटे हैं। यह कार्रवाई बजघेरा चौक व द्वारका एक्सप्रेसवे पर की गई है। यहां 50 एमएम की लाइन को मुख्य लाइन में जोड़कर पानी चोरी किया जा रहा था।
जेएमडीए के XEN अभिनव वर्मा ने बताया कि जीएमडीए के कर्मचारी द्वारा फील्ड में लगातार पानी के अवैध कनेक्शनों पर नजर रखी जा रही है। कर्मचारियों के संज्ञान में यह दो अवैध कनेक्शन आए जिन पर तुरंत कार्रवाई करते हुए इन कनेक्शनों को काट दिया गया। इसके साथ ही इन कनेक्शन करने वालों को नोटिस देकर जवाब मांगा गया है।
उन्होंने कहा कि कनेक्शन काटे जाने के बाद सेक्टर 110 से 115 के बीच पानी की निर्बाध आपूर्ति की जा सकेगी। यहां चली आ रही पानी की किल्लत दूर होगी।