रास्ता पूछने वालों से हो जाएं सावधान!
Gurugram News Network- राह चलते यदि आपसे कोई रास्ता पूछता है तो सावधान हो जाएं। बातों में उलझाकर यह लोग रास्ता पूछते हुए आपके साथ चलने लगेंगे और आपको गाड़ी में बैठाकर लूट लेंगे। ऐसा ही एक मामला सेक्टर-37 थाना क्षेत्र में सामने आया है। आरोपियों ने वारदात को अंजाम देकर पीड़ित को खेड़की दौला में उतार दिया और फरार हो गए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अकबरपुर कानपुर देहात निवासी प्रदीप कुमार ने बताया कि वह गांव नरसिंहपुर में किराए पर रहते हैं। 21 अगस्त की रात को वह गुरुग्राम से कानपुर जाने के लिए निकले थे। हीरो होंडा चौक पर एक व्यक्ति उन्हें मिला जिसने रास्ता पूछने के लिए उन्हें रोका। बातचीत करते हुए उसने स्वयं को औरैया उत्तर प्रदेश निवासी बताया और साथ ही चलने की बात कही। इसी दौरान एक अन्य व्यक्ति आया जिसने मेट्रो स्टेशन का रास्ता पूछा और अपने साथ कार में बैठा लिया और मेट्रो स्टेशन तक छोड़ने की बात कही। इस पर दोनों कार में सवार हो गए। आरोप है कि कुछ दूर चलते ही दोनों ने उसे काबू कर लिया और मारपीट की।
आरोपियों ने उसे बंधक बना लिया और लैपटाॅप, 5300 रुपए नकद, ATM कार्ड छीन लिया और रास्ते में उससे मारपीट कर ATM से करीब साढ़े 37 हजार रुपए निकाल लिए। उसे कई घंटो तक कार में बंधक बनाकर घुमाया और खेड़की दौला टोल प्लाजा के पास यूटर्न लेकर सडक पर उतार दिया और फरार हो गए। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।