गुरुग्राम में Lockdown जैसे हालात, स्कूल बंद, निजी कंपनियों को Work From Home की सलाह
मंगलवार को निगम टीमों ने क्षेत्र में निगरानी करते हुए ग्रैप नियमों की उल्लंघना करने वाले 44 व्यक्तियों पर 3 लाख 3 हजार रूपए का जुर्माना लगाया है। इनमें तंदूर में कोयला या लकड़ी जलाने के मामले में 27 चालान, प्रतिबंध के बावजूद निर्माण व तोडफ़ोड़ करने के मामले में 14 चालान, कचरा डंपिंग के मामले में एक चालान, बिना ढक़े निर्माण सामग्री रखने या परिवहन करने के मामले में 2 चालान तथा प्रदूषण बढ़ाने वाली अन्य गतिविधियां करने के मामले में 10 चालान किए गए हैं।
Gurugram News Network – दिल्ली से सटे गुरुग्राम में प्रदूषित होती आबोहवा को देखते हुए जिला उपायुक्त ने निजी और सरकारी कार्यालय में Work From Home करने की सलाह दी गई। बढ़ते एयर क्वालिटी इंडेक्स के चलते जिला प्रशासन, गुरुग्राम ने वर्क फॉर होम के लिए मंगलवार को एडवाइजरी की जारी की गई।
डीसी अजय कुमार ने वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग द्वारा जारी निर्देशों की अनुपालना में जारी की एडवाइजरी की। जिला गुरुग्राम के सभी निजी संस्थानों और कॉर्पोरेट कार्यालयों को सलाह दी जाती है कि वे अपने कर्मचारियों को बुधवार से अगले आदेश तक घर से काम करने के लिए निर्देशित करें। ऐसा करके क्षेत्र में वायु गुणवत्ता को बनाए रखने और सुधारने के उद्देश्य से जीआरएपी उपायों के प्रभावी कार्यान्वयन में सहायता करें।
मंगलवार को निगम टीमों ने क्षेत्र में निगरानी करते हुए ग्रैप नियमों की उल्लंघना करने वाले 44 व्यक्तियों पर 3 लाख 3 हजार रूपए का जुर्माना लगाया है। इनमें तंदूर में कोयला या लकड़ी जलाने के मामले में 27 चालान, प्रतिबंध के बावजूद निर्माण व तोडफ़ोड़ करने के मामले में 14 चालान, कचरा डंपिंग के मामले में एक चालान, बिना ढक़े निर्माण सामग्री रखने या परिवहन करने के मामले में 2 चालान तथा प्रदूषण बढ़ाने वाली अन्य गतिविधियां करने के मामले में 10 चालान किए गए हैं।
नगर निगम गुरुग्राम के संयुक्त आयुक्त प्रदीप कुमार ने भी विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करके सफाई व्यवस्था व ग्रैप नियमों की पालना का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को क्षेत्र में सफाई व्यवस्था बेहतर करने तथा कचरे का नियमित उठान सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ग्रैप-4 के तहत प्रतिबंधित गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जाए तथा अगर कोई व्यक्ति इस प्रकार की गतिविधि करता है, तो उसे तुरंत रोकने के साथ ही उसका नियमानुसार चालान किया जाए।
निगमायुक्त अशोक कुमार गर्ग के अनुसार ग्रैप-4 की पालना में नगर निगम गुरुग्राम द्वारा गंभीरता से कार्रवाई की जा रही है। इसके तहत सडक़ों व पेड़ों पर सीवरेज ट्रीटमैंट प्लांट के शोधित पानी का छिडक़ाव लगातार जारी है। इसके लिए एंटी स्मॉग गन व वाटर टैंकर लगातार कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि सडक़ों की सफाई मैकेनाइज्ड की जा रही है, ताकि धूल ना उड़े। इसके लिए 16 मशीनें रात्रि के दौरान विभिन्न सडक़ों पर कार्य कर रही हैं। ग्रैप नियमों की अवहेलना करने वालों के नियमानुसार चालान भी किए जा रहे हैं।