Gurugram News Network – कैफे की आड़ में अवैध रूप से शराब परोसने के धंधे का सीएम फ्लाइंग की टीम ने भंडाफोड़ किया है। टीम ने दो अवैध अहातों पर रेड कर सात लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से लैपटॉप, बिलबुक, पेटीएम स्कैनर, कार्ड स्वाइप मशीन समेत अन्य सामान बरामद किया है। टीम ने बादशाहपुर व सेक्टर-65 थाने में केस दर्ज कराया है।
सीएम फ्लाइंग के डीएसपी इंद्रजीत ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि बादशाहपुर व सेक्टर-65 थाना एरिया में कैफे की आड़ में शराब परोसी जा रही है। जांच के दौरान पाया गया कि सेक्टर-62 में गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड पर मैंगोज फूड्स के नाम से अवैध अहाते पर छापा मारा। इसके अलावा सेक्टर-70 में द लव स्टोरी कैफे में भी लोगों को शराब परोसी जा रही थी। टीम ने मौके से कैफे संचालक सुमित, मैनेजर सुब्रतो, सुपरवाइजर कृष्णा व वर्कर जगदीश को काबू किया। इनके खिलाफ बादशाहपुर थाने में शिकायत देकर केस दर्ज कराया है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि इन्होंने यह जगह 50 हजार रुपए प्रति महीने से किराए पर ली थी और करीब छह महीने ये यह अवैध रूप से अहाता चला रहे हैं।
वहीं मैंगोज फूड्स से काबू किए गए शिव कुमार, अरविंदम व ब्रिजेश ने बताया कि यह अहाता गुड़गांव के मनीष कुमार व पंजाब के नौमेस द्वारा संचालित किया जाता है। जांच के दौरान इनके कब्जे से Paytm scaner, कार्ड स्वाइप मशीन, बिल फोल्डर, लैपटॉप, शराब की बाेतलें व अन्य सामान कब्जे में लिया है। इनके खिलाफ सेक्टर-65 में केस दर्ज कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।