Gurugram News Network – पंजाब से झारखंड अवैध रूप से भेजी जा रही शराब का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने सूचना के आधार पर ट्रक को काबू किया है जिसमें से शराब की 545 पेटियां बरामद की हैं। पुलिस ने जब जांच की तो आरोपियों ने सरसो की खल की अवैध बिल्टी पुलिस को दिखाई ताकि पुलिस टीम को गुमराह करके चेकिंग करने से रोका जा सके। टीम ने आरोपियों को काबू कर उसके खिलाफ बिलासपुर थाना पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है।
पुलिस को दी शिकायत में हैड कांस्टेबल सुनील कुमार ने बताया कि वह अपने साथी पुलिसकर्मियों के साथ ड्यूटी पर थे कि उन्हें सूचना मिली कि कुंडली बॉर्डर की साइड से एक राजस्थान नंबर का ट्रक अवैध रूप से शराब लेकर पलवल की तरफ जाएगा। इसमें भरी हुई शराब को झारखंड ले जाया जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने नाकाबंदी करनी शुरू कर दी। सुबह करीब पांच बजे पुलिस को यह ट्रक पचगांव चौक के पास से जाता हुआ दिखाई दिया जिसे टीम ने रुकवा लिया।
पुलिस ने बताया कि टीम ने जब ड्राइवर को काबू किया और पूछताछ की तो ड्राइवर की पहचान बिहार के रहने वाले विभाष कुमार और कंडक्टर की पहचान मनीष चौधरी के रूप में हुई। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने सरसो की खल की बिल्टी दिखाई जिसे उन्होंने पंजाब से झारखंड ले जाना दर्शाया था। इस पर पुलिस ने जब ट्रक में जांच की तो पाया कि इसमें शराब की पेटियां भरी हुई हैं। जांच करने पर इसमें 545 पेटियां अंग्रेजी शराब की पाई जोकि पंजाब में बनी हुई थी। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि इस शराब को वह फर्जी बिल्टी के आधार पर झारखंड ले जा रहे थे। सरसो की खल का बिल इसलिए बनाया था ताकि पुलिस उनकी जांच न करे। इस पर बिलासपुर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।