Gurugram News Network – चोरी की एक दर्जन से ज्यादा वारदातों को अंजाम देने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के सरगना को पुलिस ने पश्चिम बंगाल से काबू कर लिया है। आरोपी की पहचान सुखदेव उर्फ बैंदा के रूप में हुई। 22 जून को गिरफ्तार करने के बाद जब पुलिस चोरी का सामान बरामद करने के लिए वर्धमान पश्चिम बंगाल ले गई थी, जहां वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। 28 को पुलिस ने हुगली से उसे दोबारा काबू कर लिया और अदालत में पेश कर 6 दिन के रिमांड पर लिया है।
एसीपी वरुण दहिया ने बताया कि आरोपी बैंदा पर पांच हजार रुपए का इनाम भी घोषित है। उसे सेक्टर 57 के चोरी के मामले में गिरफ्तार किया गया है। वर्ष 2019 में सेक्टर-53 थाना पुलिस ने सेक्टर-57 के एक घर से लाखों रुपए के गहने व नकदी सहित जरूरी दस्तावेज चोरी होने का केस दर्ज किया था। इस मामले में पुलिस ने अब बैंदा को काबू किया था।
उन्होंने बताया कि पुलिस गिरफ्त से फरार होने के बाद आरोपी हुगली में छिपा हुआ था जिसे पुलिस ने काबू कर लिया। पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी अंतरराज्यीय गिरोह चलाता है और वह अलग-अलग राज्यों में चोरी, लूट जैसी वारदातों को अंजाम देते हैं। आरोपी ने साथियों के साथ पश्चिम बंगाल में करीब पांच और गुरुग्राम में छह से अधिक वारदातों को अंजाम दिया है।