ऑटो

Kia Ev6 GT कार नए साल में तहलका मचाने आ रही बेहतरीन परफॉर्मेंस और लग्जरी फीचर्स के साथ

Kia Ev6 GT : Kia जल्द ही भारत में अपनी नई इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने वाली है। Kia दक्षिण कोरिया कार निर्माता कंपनी है।

Kia Ev6 GT : Kia जल्द ही भारत में अपनी नई इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने वाली है। Kia दक्षिण कोरिया कार निर्माता कंपनी है। Kia कंपनी की काफी स्टाइलिश और दमदार होती है और इसका नाम देश की टॉप कंपनियों में आता है। 

Kia कंपनी इस नए साल में अपनी एक नई स्टाइलिश कार Kia Ev6 GT लॉन्च होने वाली है। इस कार में नए गियर बॉक्स और बहुत सारे लग्जरी फीचर्स भी मिलने वाले हैं। कंपनी द्वारा इस अपकमिंग कार में 84kwh की दमदार बैटरी मिलेंगी जो 645 hp की अधिकतम पावर देने वाली है। अगर आप भी इस नए साल में कोई नई शानदार कार खरीदने वाले हैं तो आप Kia Ev6 GT के लॉन्चिंग के बाद इस कार को आप खरीद सकते हैं। आइये इस अपकमिंग Kia Ev6 GT में क्या – क्या जरुरी चीज मिलने वाली है, उसके बारे में जानते हैं। 

Kia Ev6 GT बैटरी और परफॉर्मेंस

इस नई अपकमिंग कार में कंपनी द्वारा 84 kwh बैटरी मिलेगी जिसकी रेंज 600 km की होगी। यह बैटरी मात्र 18 मिनट में 80% तक चार्ज हो जाती है। Kia की इस कार में ऑल व्हील ड्राइविंग का सपोर्ट मिलने वाला है। जो 601 hp की अधिकतम पावर और 740 Nm की टार्क जनरेट करती है। आपको बता दें Kia के इस कार की टॉप स्पीड 200 kmph हो सकती है साथ ही यह 0 से 100 स्पीड मात्र 3.5 सेकंड में पकड़ लेती है। Kia Ev6 GT की बैटरी और परफॉर्मेंस भी काफी तगड़ी होने वाली है। 

Kia Ev6 GT फीचर्स 

Kia की इस अपकमिंग कार में काफी ब्रांडेड फीचर्स इंटीरियर देखने को मिलेगा। इस कार में 12.3 इंच की डिस्प्ले टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और साथ ही ड्राइवर 10.3 इंच की होने वाली है। इस अपकमिंग कार में क्रूज कंट्रोल, नेविगेशन एसएमएस कॉल अलर्ट, टेक्शन कंट्रोल, रियर AC वेंट, क्लाइमेट कंट्रोल, स्पोर्ट बकेट सीट्स, वेंटिलेशन और एडजस्टेबल हीटेड जैसे कई लग्जरी फीचर्स मिलने वाले हैं। इस अपकमिंग कार में 360 कैमरा व्यू, ADAS, ABS, EBD और रोड इलेक्ट्रॉनिक जैसे बहुत सारे सेफ्टी फीचर्स मिलने वाले हैं। 

Kia Ev6 GT कीमत 

Kia Ev6 GT कार की एक्सशोरुम कीमत 43.21 लाख रुपये होने वाली है और इस कार के टॉप वैरिएंट की प्राइस 52.21 लाख रुपये तक हो सकती है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker