रंजिश में परचून व्यापारी का अपहरण कर मारपीट
Gurugram News Network- रंजिश में परचून व्यापारी का अपहरण कर मारपीट करने का मामला सामने आया है I कार में चार युवकों ने व्यापारी को करीब डेढ घंटे तक बुरी तरह से पीटा I लहुलुहान हालत में आरोपी उसे स्वामी चौक पर छोडकर फरार हो गए I सेक्टर-93 चौकी पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है I
गढ़ी हरसरू निवासी शिवम कनोजिया ने बताया कि उसके पिता राजेश की परचून की दुकान है I 18 जून की रात को उनके घर के पास एक गाडी में चार युवक घूम रहे थे I इस दौरान राजेश कमेटी की किस्त भरने के लिए लेबर चौक गए थे I वापस लौटते वक्त चारों युवकों ने उसके पिता की स्कूटी को टक्कर मार दी और उसके पिता का अपहरण कर लिया I करीब डेढ़ घंटे बाद आरोपी राजेश को लहूलुहान हालत में स्वामी चौक पर छोड़कर फरार हो गए I शिवम ने एंबुलेंस के जरिए अपने पिता को अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है I पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है I
प्रारंभिक जांच के दौरान सामने आया है कि आरोपियों ने पुरानी रंजिश में ही वारदात को अंजाम दिया है I अपहरण करने के बाद से लगातार डेढ़ घंटे तक राजेश को पीटा गया है I पीडित के बयान होने के बाद ही मामले की सच्चाई सामने आ सकेगी I