बाइक चोरी कर स्नेचिंग करने वाला कपाला गैंग चढ़ा पुलिस के हत्थे
Gurugram News Network – मॉर्निंग या इवनिंग वॉक पर जा रही महिलाओं से स्नेचिंग की वारदात करने वाले कपाला गैंग को अपराध शाखा डीएलएफ फेज-4 ने धर दबोचा है। पुलिस ने गैंग के सरगना बिहार के रहने वाले राहुल उर्फ सिद्धार्थ उर्फ कपाला सहित उसके एक साथी बेगूसराय के रहने वाले दीपू कुमार को काबू कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से देसी कट्टा व कारतूस बरामद किया है।
आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि ये अपने अन्य साथियों के साथ पहले बाइक चोरी करते फिर चोरी की गई बाइक का प्रयोग करके छीना झपटी करने की वारदातों को अंजाम देते। बीते 6 महीनों में ये अपने अन्य साथियों से साथ मिलकर गुरुग्राम में एक दर्जन से भी अधिक चोरी व छीना झपटी की वारदातों को अंजाम दे चुके है। जिनके संबंध में संबंधित थानों में केस दर्ज है। इससे पहले चोरी, लूटपाट/छीना झपटी, लड़ाई-झगड़े व अवैध हथियार रखने आदि अपराधों के आरोपी राहुल उर्फ सिद्धार्थ के खिलाफ 9 केस व आरोपी दीपू कुमार के खिलाफ 8 केस गुरुग्राम के अलग-अलग थानों में केस दर्ज है, इन सभी केसों में आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
आरोपियों से पुलिस पूछताछ में यह भी सामने आया कि ये दोनों कपाला गिरोह के सदस्य है और इनके गिरोह में कुल 4 सदस्य हैं। ये नशा करने के व आदतन अपराधी है। अपने नशे की पूर्ति के लिए ये चोरी व छीना झपटी की वारदातों को अंजाम देते है। ये मॉर्निंग/ईवनिंग वॉक पर निकले व अकेले घूमने/फिरने/पैदल चलने वाले लोगों विशेष रूप से औरतों को टारगेट करते तथा मौका पाकर वारदात करते। वारदात के समय इनका कोई विरोध करता तो ये हथियार के बल पर उनके साथ लूटपाट/छीना झपटी करते। इनके कब्जा से बरामद हुए हथियार इन्होंने अपने साथी आरोपी से लिए थे और इनका प्रयोग करके ये वारदात को अंजाम देते थे।
आरोपियों ने बाइक पर सवार होकर 12 सितंबर को सुबह के समय सेक्टर-14, गुरुग्राम में मॉर्निंग वॉक के दौरान एक महिला के गले से उसकी गोल्ड चेन छीनने की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपियों को अदालत से तीन दिन के रिमांड पर लिया गया है। आरोपियों से पूछताछ जारी है।