Gurugram News Network – एक व्यक्ति पर दर्ज कराए गए छेड़छाड़ के मुकदमे को वापस लेने की एवज में 50 हजार लेते महिला को पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला ने पहले इस केस में 13 लाख रुपए लेकर समझौता कर लिया था। बाद में केस रीओपन कराकर एक लाख रुपए की मांग की थी। फिलहाल सेक्टर-50 थाना पुलिस ने केस दर्ज कर महिला को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक, गांव वजीराबाद के रहने वाले महावीर ने पुलिस को बताया कि उसकी पहचान मध्य प्रदेश के सागर की रहने वाली एक युवती से हुई थी जो फिलहाल गांव उल्लावास में रह रही है। उसने साल 2022 में महिला थाना ईस्ट पुलिस को शिकायत देकर उसके खिलाफ छेड़छाड़ का कसे दर्ज कराया था। इस केस को वापस लेने के लिए युवती ने सेक्टर-46 स्थित चौधरी स्वीट्स पर उससे 13 लाख रुपए लिए थे और केस को बंद करा दिया था। आरोप है कि यह रुपए लेने के बाद युवती ने एक बार फिर इस केस को रीओपन करा दिया और केस बंद कराने की ऐवज में 1 लाख रुपए की मांग करने लगी।
महावीर ने इस बारे में सेक्टर-50 थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने रेडिंग पार्टी तैयार की जिसके बाद महावीर ने युवती से सौदा तय किया और 50 हजार रुपए देने की बात कही। जैसे ही युवती यह 50 हजार रुपए लेने आई वैसे ही पुलिस ने इसकी वीडियोग्राफी करके युवती को मौके पर ही काबू कर लिया। आरोपी युवती के खिलाफ पुलिस ने IPC 384 के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।