रुपयों के लिए कलयुगी बेटों ने किया पिता पर जानलेवा हमला
Gurugram News Network- रुपए न मिलने से नाराज़ कलयुगी बेटों ने अपने पिता पर जानलेवा हमला कर दिया। वारदात के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। राजेंद्रा पार्क थाना पुलिस ने पिता की शिकायत पर दोनों बेटो के खिलाफ शनिवार को केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मूलरूप से पश्चिम बंगाल निवासी 50 वर्षीय पिता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह सेक्टर-106 स्थित एक निजी कंपनी में बतौर मिस्त्री काम करता है। वहीं पास में झुग्गी में बेटों के साथ रहता है। उन्होंने बताया कि उनका बड़ा बेटा कई दिनों से रुपयों मांग कर रहा था, लेकिन उन्होंने रुपए नहीं देने से मना कर दिया। उसके बाद वह काफी गुस्सा हो गया और जान से मारने की धमकी दी।
आरोप है कि 16 सितंबर को वह झुग्गी में सो रहा था। रात में तीन बजे छोटे बेटे ने सोते हुए हाथ पकड़ लिया और दूसरे बड़े बेटे ने नुकीली चीज से मुंह, हाथ और सिर पर वार किया। उसके बाद बचाने के लिए शोर मचाया, तो पड़ोसी बचाने के लिए आया तो उसे देखकर बेटे फरार हो गए। घायल अवस्था में उनको अस्पताल में लेकर गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुची ओर शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया।