Gurugram News Network – स्टेट विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने बिजली निगम के जेई सहित तीन को रिश्वत लेते रंगे हाथ काबू किया है। आरोपियों ने बिजली का मीटर लगाने की एवज में 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। बतौर एडवांस 20 हजार रुपए लेने जब आए तो विजिलेंस की टीम ने उन्हें काबू कर लिया। तीनों आरोपी सेक्टर-56 सब डिविजन में कार्यरत जेई, लाइनमैन व फोरमैन (आउटसोर्स) पर तैनात थे।
विजिलेंस के प्रवक्ता जितेन्द्र कुमार ने बताया कि सेक्टर-56 एरिया के रहने वाले एक व्यक्ति ने बताया था कि उसे अपने प्लॉट पर बिजली का मीटर लगवाने के लिए विभाग में आवेदन किया था, लेकिन उसके आवेदन को अस्वीकार कर दिया गया। कनेक्शन को लेकर जब वह बिजली निगम के कर्मचारियों से मिला तो जेई बंसीलाल, लाइनमैन विनोद व आउटसोर्स पर कार्यरत फोरमैन पंकज मिश्रा ने बिजली कनेक्शन देने के नाम पर 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी।
मामले में 20 हजार रुपये एडवांस देने के लिए सौदा तय हुआ। जिस पर शिकायतकर्ता ने विजिलेंस को शिकायत दी। विजिलेंस के अधिकारियों ने टीम गठित की करते हुए मंगलवार को तीनों आरोपियों को रंगेहाथ काबू कर लिया।