Gurugram News Network – हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने नशे के कारोबार का भंडफोड़ करते हुए चार आरोपियों को काबू किया है। पकड़े गए आरोपियों में एक आरोपी अफ्रीका का रहने वाला है। आरोपियों के कब्जे से 90 ग्राम हेरोइन बरामद की है जिसकी कीमत ढाई लाख रुपए आंकी जा रही है।
हरियाणा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस जसलीन कौर ने बताया कि यह लोग अफ्रीका से नशीला पदार्थ लाते थे और दिल्ली एनसीआर में अपने ग्राहकों को देते थे। ज्यादातर यह अपने रेगुलर कस्टमर के संपर्क में रहते थे और जिन लोगों को नशे का सामान चाहिए होता था वह इनसे खुद ही संपर्क कर लेते थे।
आरोपियों की पहचान गुरुग्राम के रहने वाले नितिन, विनय, यूपी मूल के मोरपाल व अफ्रीका के रहने वाले मारक कॉफी के रूप में हुई है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही इस गिरोह में शामिल अन्य आरोपियों को भी काबू कर लिया जाएगा।