Gurugram News Network- ट्रैफिक पुलिस से परमिशन लिए बिना सेक्टर-82 वाटिका चौक कट बंद करने पर खेडकी दौला थाना पुलिस ने एनएचएआई के अधिकारियों समेत हाईवे की देखरेख करने वाली कंपनी के खिलाफ केस दर्ज किया हैI यह केस ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की शिकायत पर किया गया हैI बुधवार शाम को एनएचएआई ने फ्लाईओवर की मरम्मत कराने के लिए ट्रैफिक पुलिस से परमिशन लिए बिना ही रास्ता बंद कर दिया थाI ऐसे में करीब चार घंटे तक वाहन चालकों को डेढ़ किलोमीटर लंबे जाम से जूझना पड़ाI
पुलिस के मुताबिक, एनएचएआई की देखरेख का जिम्मा कंपनी ने पिंक सिटी एक्सप्रेसवे लिमिटेड कंपनी को दिया हुआ हैI बुधवार को कंपनी ने वाटिका चौक फ्लाईओवर की मरम्मत का कार्य करना थाI कार्य करने के लिए एनएचएआई को संबंधित विभागों समेत पुलिस से भी परमिशन लेनी होती हैI यदि रास्ता बंद किया जाना हो तो वैकल्पिक व्यवस्था करने एवं ट्रैफिक पुलिस से परमिशन लेनी होती हैI पुलिस के अनुसार बुधवार को एनएचएआई अधिकारियों व कंपनी ने वाटिका चौक पुल के नीचे जर्सी बैरियर लगाकर रास्ता बंद कर दियाI शाम चार बजे बंद किए गए रास्ते के कारण हाईवे पर वाहनों का दबाव बढ गयाI देखते ही देखते यहां वाहनों की कतार लंबी होने लगी और जाम लग गयाI सूचना मिलते ही ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची और वाहनों को निकालने का प्रयास किया, लेकिन रास्ता बंद होने के कारण समस्या विकराल होने लगीI
ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यहां दोनों ओर डेढ़ किलोमीटर लंबा जाम लगने के कारण वाहन चालक परेशान होने लगेI रात करीब आठ बजे क्रेन बुलवाकर वाटिका चौक पर बंद किए गए रास्ते को खुलवाकर यातायात व्यवस्था सुचारू कराई गईI बैरियर हटाने के करीब एक घंटे बाद वाहनों ने हाईवे पर रफ्तार पकडीI इसके साथ ही संबंधित ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने खेडकी दौला थाना पुलिस को एनएचएआई के अधिकारियों समेत पिंक सिटी एक्सप्रेसवे कंपनी व उसके अधिकारी अनिल राठी के खिलाफ शिकायत देकर केस दर्ज कराया हैI