वेतन लेने गई महिला से कंपनी अधिकारी समेत 2 ने की छेड़छाड़
Gurugram News Network- आईटी कंपनी की महिला कर्मचारी को वर्क फ्रॉम होम के दौरान वेतन की मांग करना भारी पड़ गया। आरोप है कि कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी ने उसे आफिस बुलवाया ओर उसके साथ छेड़छाड़ की। पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन का कहना है कि केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि वह सेक्टर-50 थाना क्षेत्र के आईटी टेक पार्क स्थित एक आईटी कंपनी में इसी साल फरवरी से कार्यरत है। उसे 30 हजार रुपए मासिक वेतन दिया जाना तय हुआ था। नौकरी जॉइन करने के कुछ दिन बाद लॉकडाउन के कारण उसे वर्क फ्रॉम होम दिया गया। आरोप है कि उसने कंपनी को समय पर काम करके दिया लेकिन कंपनी ने उसका वेतन रोक लिया। वेतन की मांग करने पर आईटी के वरिष्ठ अधिकारी विक्रम सिंह ने उसे आफिस बुलवा लिया ओर उसके साथ छेड़छाड़ की। आरोपी ने उस पर संबंध बनाने का दबाव भी दिया।
इसकी शिकायत उसने कंपनी मालिक गौरव शांडिल्य से की, लेकिन उन्होंने विक्रम के खिलाफ कोई कार्यवाही नही की। इस पर पीड़िता ने सेक्टर-50 थाना में शिकायत दर्ज कराई है। महिला ने उसका वेतन व भत्ते दिलवाने के साथ ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।