Gurugram News Network – सीएम फ्लाइंग की टीम ने दो ऐसे ईरानी नागरिकों को काबू करने में सफलता हासिल की है जो न केवल पासपोर्ट-वीजा समाप्त होने के बाद गुरुग्राम में रह रहे थे बल्कि इन आरोपियों ने फर्जी तरीके से आधार कार्ड, वोटर कार्ड सहित अन्य दस्तावेज बनाए हुए थे। आरोपियों द्वारा हवाला के जरिए पैसों का लेनदेन भी किया जाता था।
सीएम फ्लाइंग के अधिकारियों की मानें तो सूचना के आधार पर सेक्टर-49 एरिया में यह रेड की गई है। टीम ने साउथ सिटी-2 के क्यू-1 ब्लॉक के एक मकान में रेड की तो यहां अवैध रूप से दो ईरानी नागरिकों को काबू कर लिया गया। आरोपी की पहचान पुरिया सिराज व उसके भाई मोहम्मद मुगानी के रूप में हुई। जांच के दौरान पाया गया कि दोनों ही आरेपियोंके पासपोर्ट और वीजा की अवधि समाप्त हो गई। जिस मकान में यह दोनों रह रहे थे उन्होंने सी फार्म भरकर दोनों की पुलिस वैरिफिकेशन नहीं कराई थी। आरोपियों को मकान मालिक ने 16 हजार रुपए प्रतिमाह किराए पर रखा हुआ था।
जांच के दौरान पुरिया सिराज के कब्जे से एक ही आधार नंबर से बने हुए दो आधारकार्ड मिले जिन पर दिल्ली व गुरुग्राम का पता लिखा हुआ था। आरोपियों के पास दिल्ली का ड्राइविंग लाइसेंस, गुरुग्राम का वोटर कार्ड, पैन कार्ड, ईरान का बना इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस, हरियाणा परिवार पहचान पत्र व कर्नाटक बैंक लाजपत नगर दिल्ली के खाते की पासबुक व डेबिट कार्ड मिले।
वहीं मोहम्मद मुगानी से दिल्ली के पते का आधार कार्ड और पैन कार्ड जो कि मोहम्मद हनीफ नाम से बना हुआ था, बरामद किया गया। पूछताछ में सामने आया कि दोनों बिना पासपोर्ट और वीजा के एक साल से भारत में रह रहे थे। दोनों की उम्र करीब 25 साल है।पूछताछ में यह भी बताया कि हवाला के माध्यम से पैसों का लेनदेन अपना कमीशन लेते थे। उनके कब्जे से 5 मोबाइल फोन व 18730 रुपए नकद, 514 अमेरिकन डॉलर (इंडियन रुपए 42595), दो सोने की अंगूठी, एक कान की बाली व 7 घड़ी बरामद की गई।
जांच के दौरान सामने आया कि दोनों आरोपी अपनी पहचान छुपाकर रहे रहे थे और अपने आप को दिल्ली का नागरिक बताते थे। उन्होंने दिल्ली का आधार कार्ड, गुरुग्राम का आधार कार्ड, पैन कार्ड, दिल्ली का ड्राइविंग लाइसेंस, गुरुग्राम की विधानसभा बादशाहपुर का वोटर कार्ड, हरियाणा परिवार पहचान पत्र फर्जी नाम व फर्जी पिता का नाम व जन्म तिथी देकर बनवाए हुए थे। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के दौरान पता लगाया जाएगा कि इन आरोपियों ने किस तरह से यह दस्तावेज बनवाएं और इस कृत्य में कौन-कौन शामिल हैं। फिलहाल सेक्टर-50 थाना पुलिस ने मनी लांड्रिंग सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।