बैंक में नहीं मिला कैश, इंटरनेट राउटर चोरी कर ले गया चोर
Gurugram News Network – बैंक में चोरी करने आए एक चोर को जब बैंक में कैश नहीं मिला तो वह इंटरनेट का राउटर ही चोरी कर ले गया। चोरी का खुलासा उस वक्त हुआ जब बैंक मैनेजर ने सुबह बैंक का ताला खोला। इस दौरान छत का एक हिस्सा टूटा मिला। इसकी शिकायत बैंक मैनेजर ने बादशाहपुर थाना पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है।
पुलिस को दी शिकायत में एसबीआई बादशाहपुर के मैनेजर प्रवीण कुमार बेनीवाल ने बताया कि 25 अक्टूबर की सुबह 9 बजे जब वह बैंक पहुंचे और ताला खोला तो पाया कि छत का एक हिस्सा टूटा हुआ है। चेक करने पर पाया कि वेंटीलेशन ग्रिल काटी गई है। इस पर उन्होंने सीसीटीवी कैमरे की जांच की तो सामने आया कि एक व्यक्ति बैंक में प्रवेश कर रहा है। वह करीब डेढ़ घंटे तक बैंक के अंदर रहा। प्रारंभिक जांच के दौरान सामने आया कि उसने इंटरनेट का राउटर चोरी कर लिया है।
उन्होंने बताया कि इस तरह की घटना सितंबर महीने में भी हुई थी। तब भी एक व्यक्ति ने बैंक में घुसने का प्रयास किया था, लेकिन वह सफल नहीं हो पाया। उन्हें शक है कि सितंबर माह में वारदात को अंजाम देने वाला व 25 अक्टूबर को वारदात को अंजाम देने वाला एक ही व्यक्ति है। पुलिस ने मैनेजर की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है।