Gurugram News Network – दिवाली की पार्टी करने के दौरान दोस्तों में हुआ विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। दो दोस्तों ने मिलकर अपने एक साथी को इस कदर पीटा कि उसे अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। सूचना मिलते ही सुशांतलोक थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित के बयान पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दिए बयान में सुशांत लोक फेस वन के रहने वाले सभ्य राजदान ने बताया कि दिवाली के दिन उन्हें दीपक उर्फ विक्टर और आरोही का फोन आया जिन्होंने पार्टी करने के बहाने उसे अपने घर बुला लिया। रात करीब 9:30 बजे पार्टी करने के दौरान उनके बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। बात इतनी बिगड़ गई कि विक्टर और आरोही ने मिलकर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।
आरोप है कि विक्टर और आरोही ने मिलकर उसे बुरी तरह से पीट कर घायल कर दिया जिसके कारण उसे अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। अस्पताल से सूचना मिलते ही सुशांतलोक थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल के बयान लेकर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।