Gurugram News Network – महिला के खिलाफ केस दर्ज करना एक इंटीरियर डिजाइनर को भारी पड़ गया। कार सवार चार युवकों ने द्वारका एक्सप्रेसवे पर डिजाइनर को रोककर उससे मारपीट की वारदात को अंजाम दिया। राजेंद्रा पार्क थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दिए बयान में दिल्ली द्वारका के रहने वाले भरत कुमार ने बताया कि वह इंटीरियर डिजानर है। 22 नवंबर की रात को वह बाइक से अपने घर दिल्ली जा रहा था। जब वह द्वारका एक्सप्रेसवे पर पहुंचा तो एक कार ने उन्हें ओवरटेक किया और रोक लिया। कार में से चार युवक उतरे और उन्होंने भरत से मारपीट शुरू कर दी।
आरोप है कि चारों ने उसे गुड़गांव ग्रीन्स सोसाइटी में दोबारा न आने की चेतावनी दी। इसके साथ ही आरती पर दर्ज किए गए केस को भी तुरंत वापस लेने के लिए कहा। केस वापस न लेने पर उसे बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी। आरोपियों ने उसे पीटकर घायल कर दिया और फरार हो गए। इसके बाद भरत अपना इलाज कराने सेक्टर-10 सिविल अस्पताल गया जहां डॉक्टरों ने इसकी सूचना पुलिस को देकर मौके पर बुलाया। अब पुलिस ने पीड़ित के बयान पर केस दर्ज कर लिया है।