Gurugram News Network – अब तक बैंक में जमा रुपए को हम सुरक्षित मानते थे, लेकिन अब बैंक खाते में जमा राशि पर साइबर ठगों की नजर पड़ गई है। बिना ओटीपी बताए ही आपके बैंक खाते से रुपए ट्रांसफर हो रहे हैं। ऐसा ही एक मामला साइबर थाना साउथ पुलिस ने दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस को दी शिकायत में अकलीमपुर की रहने वाली सत्यवती ने बताया कि उसका बादशाहपुर स्थित सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक में खाता है। 15 व 16 नवंबर को उनके बैंक खाते में चार ट्रांजेक्शन हुई जिसके जरिए उनके बैंक खाते से 40 हजार रुपए निकल गए।
उन्होंने न तो अपने बैंक खाते की किसी को जानकारी दी और न ही किसी को ओटीपी बताया। इस पर उन्होंने पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।