Gurugram News Network – नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त अशोक कुमार गर्ग ने अधिकारियों से कहा कि सेक्टर-57 क्षेत्र के नागरिकों की पेयजल आपूर्ति की समस्या का समाधान करने के लिए अगले 15 दिन में ट्यूबवेल लगाने के निर्देश दिए गए। बुधवार को निगम कार्यालय में आयोजित समाधान शिविर में सेक्टर-57 से आए नागरिकों की शिकायत की सुनवाई के दौरान निगमायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को इस बारे में दिशा—निर्देश जारी किए हैं।
सेक्टर-57 के मकान नंबर 3548 से 3612 तक पेयजल आपूर्ति की कमी रहती है, जिसकी वजह से नागरिकों को परेशानी हो रही है। उन्होंने निगमायुक्त से अनुरोध किया कि इस समस्या के समाधान के लिए वहां पर ट्यूबवेल लगाया जाए। निगमायुक्त ने मौके पर उपस्थित सहायक अभियंता कृष्ण कुमार से इस बारे में जानकारी ली तथा अगले 15 दिन में ट्यूबवेल लगाने के निर्देश दिए।
समाधान शिविर में निगमायुक्त के समक्ष 14 शिकायतें आई, जिनकी सुनवाई के दौरान निगमायुक्त ने अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन शिकायतों के समाधान में समय लगना है, उनकी समयसीमा निर्धारित करके आगामी कार्रवाई शुरू करवाएं तथा की जा रही कार्रवाई के बारे में समय-समय पर शिकायतकर्ता को अवगत कराते रहें।