Gurugram News Network – सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती कर ठगी करने के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। दोस्त बनने के बाद बेहतर बिजनेस प्रपोजल देकर लोगों को अपने जाल में फंसाया जा रहा है। ऐसा ही एक और मामला साइबर थाना ईस्ट पुलिस ने दर्ज किया है जहां एक व्यक्ति को Instagram दोस्त ने बिजनेस प्रपोजल देकर 42 लाख का चूना लगा दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस को दी शिकायत में सुनील अरोड़ा ने बताया कि उनकी एक्सपोर्ट कंपनी है। दिसंबर 2022 में उन्हें Instagram के जरिए श्रेया जोशी नामक महिला ने उनसे सपंर्क किया। दोस्ती करने के बाद उसने बताया कि उसका यूएसए में तेल और शेफरॉन पाउडर का बिजनेस है। इस बिजनेस के लिए उन्हेंं भारत में बिजनेस पार्टनर की जरूरत है। आरोप है कि श्रेया ने सुनील को अपनी बातों के जाल में उलझा लिया और कभी अपने कथित बॉस से तो कभी मुंबई के अपने बिजनेस पार्टनर से बात कराई।
सामान सप्लाई करने के लिए कंपनी के पार्टनर से ही स्टॉक खरीदने के लिए कहा। इतना ही नहीं उनके द्वारा भेजे जाने वाले सामान की लैब जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई किए जाने की बात कही। आरोप है कि सामान भेजने के नाम पर श्रेया व उसके साथियों ने करीब 42 लाख रुपए उनसे ले लिए और न तो सामान भेजा और न ही उनके फोन का कोई जवाब दिया जा रहा है। इस पर उन्होंने पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है।