कोरोना संक्रमण के बढ़ते केस, जल्द लग सकती हैं कई पाबंदियां
प्राइवेट अस्पतालों को तैयार रहने के दिए निर्देश, घर पर रहकर ही नया साल मनाने की स्वास्थ्य विभाग ने की अपील
Gurugram News Network – शहर में कोरोना का संक्रमण अब फैलता जा रहा है। अब तक जिले में कोरोना के 10 केस सामने आ चुके हैं। हालांकि इन सभी संक्रमितों में हल्के लक्षण मिलने के बाद भी स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है। वहीं, राहत की बात यह भी है कि इनमें से एक संक्रमित ठीक हो गया है। कोरोना संक्रमण के केसों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को एहतियात बरतने को कहा है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की मानें तो जल्द ही कोविड को लेकर SOP जारी हो सकती है, जिसके बाद लोगों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य होने के साथ ही मास्क लगाना अनिवार्य होता है। वहीं, स्वास्थ्य विभाग ने भी प्राइवेट अस्पतालों को तैयार रहने के दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं।
सिविल सर्जन डॉ वीरेंद्र यादव ने बताया कि गत दिवस स्वास्थ्य निदेशालय के महानिदेशक ने बैठक की है। वीडियो कांफ्रेंसिंग से हुई बैठक में महानिदेशक ने प्राइवेट अस्पतालों को पहले की तरह पूरी तैयारी करने के निर्देश देने के लिए कहा है। यहां वेंटीलेटर, इक्यूपमेंट, वेंटीलेटर, ऑक्सीजन, दवाओं सहित मास्क की पूरी तैयारी करने के लिए कहा है।
सीएमओ ने बताया कि जिले में सामने आए केसों में ज्यादातर की ट्रेवल हिस्ट्री है। माइल्ड सिम्टम पाए जाने के बाद इन्हें होम आइसोलेट किया गया है। सिविल सर्जन ने लोगों से अपील की है कि इन दिनों फेस्टिवल सीजन चल रहा है। लोग नए साल का जश्न मनाने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं, लेकिन इस जश्न से कोरोना संक्रमण न फैले इसको ध्यान में रखते हुए उन लोगों को जश्न में शामिल नहीं होना चाहिए जिन्हें खांसी, जुकाम अथवा बुखार हो। इसके अलावा उन्होंने कहा कि जहां तक संभव हो सके लोगों को नए साल का जश्न अपने घर पर ही मनाना चाहिए ताकि इस संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।