टिकट लेने के बाद भी गुरुगमन बस में अधूरा सफर
Gurugram News Network- गुरुगमन बस में सफर करने वाले यात्रियों को इन दिनों परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गंतव्य तक जाने की टिकट लेने के बावजूद भी यात्रियों को बीच रास्ते में उतारा जा रहा है। इसका कारण बसों का बीच रास्ते में खराब होना है। मजबूरन यात्रियों को ऑटो के सहारे ही अपने गंतव्य की ओर जाना पड़ रहा है। जिससे उनकी जेब पर दोहरी मार पड़ रही है।
5 सितंबर 2017 को गुरुग्राम महानगर शहरी बस लिमिटेड (GMCBL) की गुरुगमन सिटी बस सेवा के लिए 200 बसें भेजी गई थी। इसमें से 187 बसें 24 रूट पर शहर वासियों को सेवाएं दे रही हैं। इसमें से 50 बसें फरीदाबाद में पांच रूटों पर चल रही हैं। गुरुग्राम के 24 रूट पर चल रही बसों में से कई बसें ऐसी हैं जो डिपो से बाहर निकलते ही खराब हो जाती हैं। ऐसे में न तो यात्रियों को टिकट के रुपए वापस किए जाते हैं और न ही दूसरी बस में बैठाया जाता है। ऐसे में यात्रियों को ऑटो का सहारा लेकर गंतव्य की ओर जाना पड़ता है।
यात्री धीरज, योगेश, सोनू कुमार ने बताया कि वह गुरुगमन बस में पटौदी चौक तक जाने के लिए बैठे थे। टिकट लेने के बाद बस भूतेश्वर मंदिर तक भी नहीं पहुंची कि खराब हो गई। यात्रियों को बीच रास्ते में ही उतार दिया गया। मजबूरन ऑटो के सहारे ही सफर तय करना पड़ा। ऐसे में उन पर किराए के रूप में दोहरी मार पड़ी। वहीं, यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को भी बस के बीच रास्ते में खराब होने के कारण जाम की समस्या से जूझना पड़ा।
वहीं, इस बारे में GMCBL के फाइनेंस ऑफिसर राहुल महाजन का कहना है कि बसों को जांच के बाद ही रूट पर भेजा जाता है। कई बार तकनीकी खामी होने के कारण बस बीच रास्ते में खराब हो जाती है। जिसे तुरंत ही वर्कशाॅप में ठीक कराया जाता है। जांच के बाद ही बस को दोबारा रूट पर भेजा जाता है।