अवैध कॉलोनियों में 50 हज़ार पानी के कनेक्शन होंगे वैध, जल्द होगा सर्वे
गुरुग्राम में बनी अवैध कॉलोनियों में लगे 50 हज़ार से ज़्यादा पानी के अवैध कनेक्शनों को गुरुग्राम नगर निगम ने वैध करने की योजना बनाई ।
Gurugram News Network – गुरुग्राम की कई अवैध कॉलोनीयों को वैध करने के बाद अब गुरुग्राम नगर निगम ने गुरुग्राम के लगभग 50000 अवैध पानी के कनेक्शन को वैध करने की दिशा में काम करना शुरू कर दिया है । यह 50000 अवैध पानी के कनेक्शन अवैध कॉलोनी में है जिनका सर्वे कर जल्द waterही उनको वैध किया जाएगा और पानी के बल दिए जाएंगे ।
गुरुग्राम की अवैध कॉलोनी, आयुध डिपो एरिया के अलावा अन्य जगहों पर पानी के अवैध कनेक्शन है जिनको वैध करने के लिए टेंडर जारी किए गए हैं । नई एजेंसी को अवैध कनेक्शन की रिपोर्ट तैयार करने, पानी के बिल बांटने के अलावा सॉफ्टवेयर मेंटिनेस का काम दिया जाएगा । अगले सप्ताह में टेंडर ओपन करके एजेंसी को काम दिया जाएगा ।
गुरुग्राम नगर निगम एरिया में 1,98,000 पानी के वैध कनेक्शन है । प्रॉपर्टी आईडी के अनुसार रेजिडेंशियल, कमर्शियल और इंडस्ट्री कैटेगरी में लगभग ढाई लाख पानी के कनेक्शन होने चाहिए । ऐसे में 50000 पानी के कनेक्शन अवैध हैं । 5 साल से काम कर रही एजेंसी का कार्यकाल दिसंबर में पूरा हो चुका है, जिसे 3 महीने के लिए बढ़ाया गया है । इस दौरान नगर निगम ने टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है । 15 मार्च तक टेंडर ओपन किए जाएंगे ।
इसके बाद एजेंसी नगर निगम के उन एरिया में सर्वे करेगी जहां पर पानी के अवैध कनेक्शन है । आयुध डिपो के 900 मीटर एरिया, अवैध कालोनी सहित ग्रामीण एरिया में भी पानी के अवैध कनेक्शन लगे हैं । अधिकारी इस बात को मानते हैं कि जीएमडीए की ओर से हर दिन 570 एमएलडी पानी की सप्लाई होती है ।
नगर निगम के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर निजेश कुमार ने बताया की नई एजेंसी को पानी के बिल बांटने, अवैध कनेक्शन पर सर्वे रिपोर्ट तैयार करने और सॉफ्टवेयर मेंटिनेस का काम दिया जाएगा ।