महिला को बच्चे सहित ससुरालियों ने छत से फेंका, घायल
Gurugram News Network – गाली देने का विरोध करना महिला को इतना भारी पड़ा कि उसके पति व ससुराल पक्ष के लोगों ने उसे न केवल पीटा बल्कि बच्चे सहित पहली मंजिल से नीचे फेंक दिया। महिला काफी देर तक गली में बेहोश पड़ी रही। होश में आने के बाद वह अपने रिश्तेदारों के घर पहुंची जिन्होंने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना मिलते ही सेक्टर-5 थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले में किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। वहीं, सेक्टर-5 थाना प्रभारी ने इस मामले में कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया है।
पुलिस को दी शिकायत में कोमल सैनी ने बताया कि वह सेक्टर-12ए गुड़गांव गांव की रहने वाली है। 21 मई को वह अपने ससुराल में थी। इस दौरान उसका पति तेजेश्वर सैनी, सास सरोज सैनी, जेठ हरीश, जेठानी रीना, चाचा ससुर कृष्ण, चाची सास तरुण भी घर पर मौजूद थे।अचानक किसी बात पर सभी ने मिलकर कोमल को गाली देनी शुरू कर दी। गाली देने का विरोध किया तो तेजेश्वर ने कोमल को थप्पड़ मार दिया और घर पर मौजूद अन्य लोग भी उससे मारपीट करने लगे। आरोप है कि जब उसने पुलिस को फोन करना चाहा तो उसके पति ने फोन छीन लिया और परिवार के अन्य सदस्यों ने उसे पकड़कर मारपीट करते हुए चाकू जैसे हथियार से उस पर हमला कर दिया। इस दौरान आरोपियों ने उनके छोटे बेटे को भी मारने का प्रयास किया, लेकिन किसी तरह उसने अपने बेटे को बचा लिया।
पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपी उसे पहले तो घर से बाहर निकालने का प्रयास करने लगे, लेकिन जब वह घर से बाहर नहीं निकली तो उन्होंने पहली मंजिल की बालकनी से उसे बेटे सहित नीचे फेंक दिया। नीचे गिरते ही वह बेहोश हो गई। कुछ देर बाद उसे जब होश आया तो वह ऑटो के जरिए अपने रिश्तेदारों के घर पहुंची जिन्होंने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। इसकी सूचना मिलते ही सेक्टर-5 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कोमल की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।