चुनाव में वोट न देने पर घर में घुसकर पीटा, किया पथराव
Gurugram News Network – चुनाव में वोट न देने से खफा एक परिवार द्वारा पड़ोसी को घर में घुसकर पीटने सहित घर पर पथराव करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि जब वह अस्पताल जाने के लिए गाड़ी में बैठे तो आरोपियों ने उन्हें दोबारा से पीटते हुए गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। इसकी सूचना भोंडसी थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में गांव महेंद्रवाड़ा निवासी त्रिलोकचंद ने बताया कि 17 मई को धर्मसिंह उनके घर के पास खेतों में टॉयलेट के लिए गड्ढा खोद रहा था। इस दौरान उन्होंने मना किया और बताया कि इस जमीन पर कोर्ट का स्टे है। ऐसे में वह कुछ कार्य यहां नहीं कर सकते। जब धर्मसिंह नहीं माने तो उन्होंने पुलिस को इसकी शिकायत दी। पुलिस ने उनसे कोर्ट ऑर्डर की कॉपी मांगी जो उन्होंने जल्द ही लाकर देने के लिए कहा।
आरोप है कि 18 मई की शाम करीब साढ़े 6 बजे धर्मसिंह व उसका बेटा गौरव, पत्नी आशा, भाई संजय व उसके दोनों बेटे उनके घर जबरन घुस आए और डंडों व सरियों से उन पर हमला कर दिया। घर पर पथराव करते हुए उन्हें बुरी तरह से पीटा। इस घटना में त्रिलोक चंद व उसके बेटे साहिल को चोटे आई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें सोहना के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। इस दौरान उनकी पत्नी व बेटी भोंडसी थाने में शिकायत देने गए तो उनकी गैर मौजूदगी में रिंकू व गौरव ने उनके घर का सारा सामान बिखेर दिया। जब तक वह अस्पताल से घर आ गए थे, लेकिन दर्द अधिक होने के कारण उनके बेटे ने पड़ोसी से कार मांग ली और उन्हें दूसरे अस्पताल छोड़ने के लिए जाने लगा तो अचानक रिंकू, दिनेश, गौरव, तुषार, सचिन, सुमित, प्रदीप, ऋतिक व तीन अन्य ने उन पर हमला कर दिया और मारपीट करते हुए उन्हें गाड़ी से नीचे उतार लिया और गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। आरोप है कि रिंकू ने उनके बेटे साहिल को कहा कि इलेक्शन में उनके परिवार ने रिंकू को वोट नहीं दिया था जिसके बाद से आज वह हत्थे चढ़े हैं। अब उन्हें पूरी तरह से मजा चखाया जाएगा। इसी दौरान गांव के कुछ लोग आ गए जिन्होंने बीच बचाव कराया और इसकी सूचना पुलिस को दी। भोंडसी थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।